ये फिल्म एक सच्ची घटना पे बनायी गयी है , 2 बहुत ही अच्छे दोस्त रहते है, बचपन से साथ में रहते है और एक प्यारी सी बहन है जिसे दोनो बहुत ही प्यारा करते है ,Covid के समय वो रिशिकेस जाता है जब वह घर वापस आता है तो उसे कोवि़ड हो जाता है , उसकी तबीयत खराब हो जाती है, कुछ दिन बाद रक्षा बंधन त्योहर आता है , जो बड़ी बहन थी वो आपने ससुराल मे रहती है , हर बार की तरह इस बार भी वो आपने भाई का इतंजार करती रहती है , उसे भनक भी ना थी की उसका भाई की तबीयत ज्यादा खराब है , कुछ समय के बाद भाई का देहन्त हो जाता है कोविड की वजह से । सच बाताऊ तो आपने भाई को इतना ज्यादा प्यार करती थी की वो पागाल जाती है । और हमेशा आपने भाई का इतंजार करती रहती है। जब राखी का दिन आया तो और ही पागलो जैस व्यवहार करने लगी । मजबूर होके भाई का दोस्त राखी बधवाने आता है, उसकी हालात देख रोने लगता है , किसी तरह उसे समझाता है , राखी बधवाता है , लेकिन सच्चाई ये हे कि बहन आपने भाई की याद में आज भी रोती है।
Rakhi Ka Vachan
Short Film
Release Date : 20 August
Star Cast : Ravi Raj , Pawan Pathak , Archana Singh , Kalpana Jha , Rahul Jha